Breaking News featured लाइफस्टाइल

दिल्ली से बस थोड़ी सी दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिलस्टेशन, वीकेंड पर ट्रिप के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

lansdowne banner1 दिल्ली से बस थोड़ी सी दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिलस्टेशन, वीकेंड पर ट्रिप के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

अगर आप अपनी डेली लाईफ से बोर हो चुके हैं और मूड़ फ्रेश करने का सोच रहे हैं। तो घूमना सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन ऑफिस से ज्यादा छट्टीयां मिलना भी थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम आपको कुछ दिल्ली के आस-पास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी कम दूरी पर हैं और दो दिन में आप यहां पर ट्रिप भी मार सकते हैं।

 

lansdowne banner1 दिल्ली से बस थोड़ी सी दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिलस्टेशन, वीकेंड पर ट्रिप के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

1.देहरादून (243 किलोमीटर)

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून दिल्ली से 243 की दूरी पर है. यहां आप दो दिनों में काफी जगहों पर घूम सकते हैं.

कहां घूमें : राजाजी नेशनल पार्क, रोबर केव, टपेश्वर मंदिर, मालसी डियर पार्क

क्या करें : ट्रैकिंग, मंदिर में घूमना, वाइल्डलाइफ सफारी

 

2. नाहन (250 किलोमीटर)

 

नाहन हिमाचल प्रदेश का छोटा-सा हिल स्टेशन. जहां जाकर आपको एक अलग तरह का अनुभव होगा. अगर आपको हरियाली पसंद है, तो आप नाहन में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं.

कहां घूमें : पनोटा साहिब, सुकेटी फोसिल पार्क, धौला कुआं

दिल्ली के आसपास 2 दिन की ट्रिप के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

क्या करें : ट्रेकिंग, फिशिंग

 

3. लेंसडाउन (260.7 किलोमीटर)

 

उत्तराखड़ का एक छोटा-सा हिलस्टेशन, जिसकी खूबसूरती देखकर आपका मन यही रहने को करने लगेगा.

कहां घूमें : वार मेमोरियल, टिप एंड टॉप व्यू प्वाइंट, संतोषी माता टेम्पल, सेंट मेरि चर्च

क्या करें : उड़ते हुए पक्षियों का खूबसूरत नजारा, ट्रैकिंग, पहाड़ों से सनसेट सीन देखना

 

4. परवानो (264.7 किलोमीटर)

 

हिमाचल प्रदेश का छोटा-सा एक कस्बा. आप यहां पर खूबसूरत गांव का मजा ले सकते हैं.

कहां घूमें : पिंजौर गार्डन, कसौली

क्या करें : केबल कार राइड, ट्रैकिंग,

 

5. नैनीताल (296.8 किलोमीटर)

 

आपको अगर झीलों और पहाड़ों को एक साथ देखना है, तो आप नैनीताल घूम सकते हैं. यहां आपको शॉपिंग करने के भी बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.

कहां घूमें : नैनादेवी टेम्पल, नैनी लेक, नैनीताल जू, जिम कॉर्बेट, नेशनल पार्क

क्या करें : बोटिंग, ट्रैकिंग

सबसे खास बात ये है कि अगर आप दिल्ली या इसके आसपास की जगहों पर रहते हैं, तो दो दिन की ट्रिप में आप यहां अच्छी तरह घूम सकते हैं.

Related posts

कर्नाटक चुनाव खत्म होते ही तेल कंपनियों के दाम में उछाल

mohini kushwaha

कोरोना इफेक्ट: सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कीं रद्द

Aditya Mishra

प्रद्युम्न हत्याकांड: कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद हुई हत्या, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

piyush shukla