Breaking News featured राज्य

मुकुल रॉय के पत्र के बाद बैकफुट पर राज्य चुनाव आयोग

Mukul Roy मुकुल रॉय के पत्र के बाद बैकफुट पर राज्य चुनाव आयोग

कोलकाता: भाजपा नेता मुकुल रॉय के मास्टर स्ट्रोक के सामने राज्य चुनाव आयोग को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। आयोग ने तृणमूल सांसद व अधिवक्ता कल्याण बनर्जी का ई-मेल मिलने के बाद रातों-रात नामांकन की समय सीमा बढ़ाए जाने की अधिसूचना को रद्द कर पंचायत चुनाव की राह को जटिल कर दिया था। ठीक उसी तरह इस बार भी भाजपा नेता रॉय की एक चिट्ठी की बदौलत राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी प्रशिक्षण कार्य को बंद कर दिया है। इससे पंचायत चुनाव की परिस्थितियां और भी जटिल होती नजर आ रही हैं।

 

Mukul Roy मुकुल रॉय के पत्र के बाद बैकफुट पर राज्य चुनाव आयोग
File Photo

 

दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने 16 अप्रैल तक राज्य के पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम जारी रखा था। इस मामले में रॉय ने आयोग का पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा रखा है। इसके बावजूद राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम जारी है। आयोग ने ऐसा कर अदालत के निर्देशों की अवमानना की है। जल्द से जल्द इस प्रशिक्षण कार्य को बंद नहीं किया गया तो हम कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे। पत्र के मिलते ही आयोग ने नोटिस जारी कर प्रशिक्षण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया।

Related posts

17 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

आगरा: दो पत्नियों से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने का आरोप

Rahul