Breaking News featured देश

वीएचपी में तोगड़िया का दौर खत्म, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष

togadia 650 120113105645 वीएचपी में तोगड़िया का दौर खत्म, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद में पहली बार हुए मतदान के बाद अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का वीएचपी में दौर खत्म हो गया है। मतदान के बाद आए नतीजों में तोगड़िया को वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने ठुकरा दिया है। अब तोगड़िया की जगह हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकज लेंगे। बता दें कि कोकज ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हराया है। कोकज अब तोगड़िया की जगह लेंगे। togadia 650 120113105645 वीएचपी में तोगड़िया का दौर खत्म, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 192 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से कोकज के पक्ष में 131 वोट पड़े और राघव को सिर्फ 60 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। वहीं एक वोट को अवैध करार दे दिया गया। आपको बता दें कि तोगड़िया राम मंदिर के मसले पर संसद के द्वारा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर केंद्र और आरएसएस से नाराज चल रहे थे। वहीं खुले तौर पर वो पीएम मोदी की आलोचना कर चुके थे। तोगड़िया ने अपनी जान को खतरा भी बताया था।

विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को हुई थी और उस दिन की बाद से ये पहला मौका है जब वीएचपी में चुनाव कराकर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना गया है। तोगड़िया इससे पहले कह चुके हैं कि विश्व हिंदू परिषद में चुनाव करोड़ों लोगों के लिए ‘दुखद और आघात’ की घटना है। ये सामाजिक, धार्मिक संगठन है। 52 साल में चुनाव नहीं हुआ और आज ‘राजनीतिक चुनाव’ थोपा जा रहा है। थोपने का कारण है या तो वीएचपी टूट जाए या हिंदुओं की परिषद ‘सरकारी परिषद’ बन जाए।

Related posts

किसान आंदोलन: फिर बेनतीजा खत्म हुई 9वें दौर की वार्ता, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

Aman Sharma

मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बांटे 200 परिवारों को आवास, लाभार्थियों के चेहरों में दिखी खुशी

Ankit Tripathi

राहुल और नीतीश की मुलाकात के बढ़ी हलचल , नीतीश बोले विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहा, बीजेपी बोली PM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं

Rahul