खेल featured

राष्ट्रपति ने दी मैरी कॉम को बधाई, मैरीकॉम ने भारत के लिए जीता 18वां स्वर्ण पदक

mary kom राष्ट्रपति ने दी मैरी कॉम को बधाई, मैरीकॉम ने भारत के लिए जीता 18वां स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रमंडल खेलों के मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारत की अनुभवी मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 45-48 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मणिपुर और भारत की आइकन मैरी कॉम को बधाई। आपने अपने हर पंच के साथ हमें गौरवान्वित किया है।

mary kom राष्ट्रपति ने दी मैरी कॉम को बधाई, मैरीकॉम ने भारत के लिए जीता 18वां स्वर्ण पदक

उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पर कब्जा किया। राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को भारत की अनुभवी मुक्केबाज व पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया। मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पर कब्जा किया।

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में यह मैरी कॉम का पहला पदक है। भारत के खाते में अब तक कुल 43 पदक आ चुके हैं। जिनमें 18 स्वर्ण, 11 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है। हालांकि कुश्ती में भारतीय पहलवान सोमवीर पुरुषों की 86 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। उन्हें पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम ने 10-0 से मात दी।

Related posts

लखनऊ में होगा सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन

Shailendra Singh

घटनास्थल का जायजा लेने तपोवन पहुंचे सीएम, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Aman Sharma

कोविड वॉरियर्स का प्रशिक्षण: फार्मासिस्ट फेडरेशन ने सरकार से की बड़ी मांग

Shailendra Singh