Breaking News featured मनोरंजन

श्रीदेवी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर बोले बोनी कपूर, ‘काश वो यहां होती’

Sridevi I did not speak toBoney Kapoor for 3 months श्रीदेवी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर बोले बोनी कपूर, 'काश वो यहां होती'

श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर बोनी कपूर काफी भावुक हो गए। एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बोनी कपूर काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू झलक गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘काश वो यहां होती।’

 

Sridevi I did not speak toBoney Kapoor for 3 months श्रीदेवी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर बोले बोनी कपूर, 'काश वो यहां होती'

 

बोनी कपूर ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं| काश वो इस वक्त यहां होती। यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है उनका| बहुत सी बातें इस वक्त दिमाग में आ रही हैं। काश वो इस वक्त यहां होती।

 

उल्लेखनीय है कि हिन्दी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल मे बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। वह दुबई अपने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थी।

 

 

अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी को पांच फिल्मफेयर पुरस्कार मिले। 1980 और 1990 के दशक में श्रीदेवी सबसे अधिक पैसे पाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल थीं। 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

1975 की फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में प्रवेश किया था। श्रीदेवी का बॉलीवुड में प्रवेश 1978 में आई फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से हुआ, लेकिन उन्हे सबसे अधिक पहचान 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से मिली। सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं। अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।

Related posts

आरटीआई से हुआ खुलासा, नोटबंदी के लिए आरबीआई ने की थी सिफारिश

Rahul srivastava

हंदवाड़ा में पिछले 48 घंटों में आतंकियों ने किया दूसरा हमला, तीन और जवान शहीद

Shubham Gupta

‘ई-कॉमर्स शुद्धिकरण’ सप्ताह मनाएंगे देशभर के व्यापारी

Shailendra Singh