featured देश राज्य

एसएससी परीक्षा की सीबीआई जांच पर सुनवाई से हटे जज

sc 1 एसएससी परीक्षा की सीबीआई जांच पर सुनवाई से हटे जज

नई दिल्ली। हाल में हुई सभी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी ) की परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरके अग्रवाल और जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की बेंच ने खुद को अलग किया है। अब ये याचिका किसी दूसरी बेंच के सामने लिस्ट की जाएगी। कुछ छात्रों की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर कहा है कि सीबीआई केवल एक परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही है। परीक्षा प्रणाली की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग की गई है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच की मांग करनेवाली एक याचिका खारिज कर चुका है।

sc 1 एसएससी परीक्षा की सीबीआई जांच पर सुनवाई से हटे जज

पिछले 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि थी सीबीआई को जांच सौंपी जा चुकी है इसलिए निगरानी की ज़रूरत नहीं है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता और वकील मनोहर लाल शर्मा से पूछा कि क्या आपको सीबीआई पर भरोसा है तो उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जांच सही तरीके से नहीं हो रही हो तो आप कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

Related posts

योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे, तैयार हुई आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव

Kalpana Chauhan

गौ-हत्या रोकने के लिए केंद्र को बनाना चाहिए कानून: हाईकोर्ट

bharatkhabar

कैब ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर किया महिला का गैंगरेप

Rani Naqvi