Breaking News featured देश

स्कूल फार्म की श्रेणी में शामिल हुआ गंदा या अस्वच्छ, कांग्रेस ने उठाए सवाल

randeep surjewala 1513250644 स्कूल फार्म की श्रेणी में शामिल हुआ गंदा या अस्वच्छ, कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा स्कूली छात्रों के फार्म में अभिभावकों के व्यवसाय में गंदा या अस्वच्छ श्रेणी शामिल करने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने खट्टर सरकार से इस फार्म को वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हरियाणा के स्कूलों में छात्रों को एक फार्म भरने के लिए कहा गया, जिसमें लगभग 100 सवाल पूछे गए।randeep surjewala 1513250644 स्कूल फार्म की श्रेणी में शामिल हुआ गंदा या अस्वच्छ, कांग्रेस ने उठाए सवाल

सुरजेवाला ने कहा कि इन सवालों में जो जानकारियां मांगी गई है उसका पढ़ाई और छात्र से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जासूसी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में शामिल हो गई है। खट्टर सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसने इतनी जानकारियों क्यों मांगी है।सुरजेवाला के मुताबिक छात्रों से पूछा गया है कि क्या वे अपने माता पिता के व्यवसाय ‘गंदा या अस्वच्छ’ मानते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस पेशे को गंदा मानती है।

उन्होेंने कहा कि खट्टर सरकार ने फिर वही किया। छात्रों को ‘अछूत’ और उनके माता-पिता के पेशे को ‘अस्वच्छ’ ठहराया है।कांग्रेस नेता ने कहा कि छात्रों से उनके परिवार, जाति, धर्म, आधार कार्ड, बैंक खाते तथा माता पिता के पेशे की जानकारी भी मांगी गयी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि खट्टर सरकार को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस फार्म को तुरंत वापस लेना चाहिए।

Related posts

पाक कोर्ट ने विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को बताया ‘बेईमान’, संसद में हुए अयोग्य साबित

rituraj

कैबिनेट मीटिंग के दौरान अब फोन की ‘नो एंट्री’

Rahul srivastava

केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री योग करने पहुँचे हिमाचल

Breaking News