Breaking News featured दुनिया

परमाणु समझौते को लेकर ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

PdkIe6ZgE943EIGqsT81 परमाणु समझौते को लेकर ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने परमाणु समझौते पर अमेरिकी रुख के मद्देनजर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका परमाणु समझौता से पीछे हटता है तो ईरान एक सप्ताह के भीतर अपनी प्रतिक्रिया देगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

फाईल फोटो
फाईल फोटो

 

समाचार एजेंसी ईरना के अनुसार, तेहरान में राष्ट्रीय परमाणु प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आयोजित एक सम्मेलन में रूहानी ने कहा, “समझौते का उल्लंघन पहले हम नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें यह निश्चित ही पता होना चाहिए कि अगर वह ऐसा करेंगे तो उन्हें इस पर पछतावा होगा।”

 

विदित हो किअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर नई और सख्त पाबंदियां नहीं लगाए जाने की स्थिति में 12 मई तक परमाणु समझौते को खत्म करने और नई पाबंदियां लगाने की धमकी दी थी।

 

रूहानी ने धमकी को खारिज करते हुए कहा, “अमेरिका की सत्ता में आने के बाद वह व्यक्ति 15 महीने से दावे कर रहा है और उसके व्यवहार और टिप्पणियों में काफी उतार-चढ़ाव आया है।”

 

उन्होंने कहा , “जेसीपीओए ( परमाणु समझौता ) की बुनियाद इतनी मजबूत है कि दबाव के इन 15 महीनों में भी यह ढांचा मजबूत बना रहा।” समझौते के अन्य साझीदार ब्रिटेन , फ्रांस , जर्मनी , चीन , रूस और यूरोपीय संघ ने माना है कि ईरान अपने वायदे पर कायम रहा है। ईरान इसका अनुपालन कर रहा है या नहीं इसकी निगरानी का जिम्मा अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संघ को सौंपा गया था और उसका भी यही मानना है।

 

ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन के अध्यक्ष अली अकबर सालेही ने गत 8 अप्रैल को जोर देते हुए कहा था कि अगर पश्चिमी देशों ने ईरानी परमाणु मुद्दे से जुड़े व्यापक समझौते का उल्लंघन किया, तो ईरान इसके बाद 4 दिनों में 20 प्रतिशत वाले यूरेनियम संवर्द्धन की कार्रवाई पुनः शुरू करेगा।

Related posts

पंचकुला कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Rani Naqvi

चीन से तनाव के बीच भारत ने दागे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, नौसेना ने जारी किया VIDEO

Pritu Raj

कुलपतियों का तीन दिवसीय सम्मेलन उच्च शिक्षा में ‘अनुसंधान एवं नवोन्मेषण’ पर संपन्न हुआ

mahesh yadav