Breaking News featured देश यूपी राज्य

राजा भैया को लेकर अखिलेश की भविष्यवाणी, लगता नहीं वो हमारे साथ

akhilesh 1514257295 राजा भैया को लेकर अखिलेश की भविष्यवाणी, लगता नहीं वो हमारे साथ

लखनऊ। शुक्रवार को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राम दास अठावले ने कहा था कि वो बीजेपी को जीत दिलाने के लिए मायावती से बात करने को तैयार हैं। अठावले को इसका जवाब मायावती ने तो नहीं दिया, लेकिन यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जरूर दे दिया। अखिलेश यादव ने अठावले को मनोरंजक व्यक्ति बताते हुए उन पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि संसद में वो सबका मनोरंजन करने के लिए जाते हैं।

इसके अलावा अखिलेश ने राज्यसभा चुनाव के समय रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लगता नहीं की वो हमारे साथ हैं। आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटे आई थी और एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी। दरअसल राजा भैया ने बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को वोट नहीं दिया, जिसके कारण वो चुनाव हार गए, जिसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को हो गया। akhilesh 1514257295 राजा भैया को लेकर अखिलेश की भविष्यवाणी, लगता नहीं वो हमारे साथ

चुनाव के समय राजा भैया ने अखिलेश यादव को समर्थन देने का वादा किया था और वोटिंग के बाद सीएम योगी से मुलाकात की थी। हालांकि, मतदान के दौरान राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया। जबकि उन्होंने साफ कहा था कि वे बसपा के साथ नहीं हैं, जिसके बाद अखिलेश यादव ने समर्थन के लिए ट्वीट कर उनका शुक्रिया भी अदा किया था। चुनाव नतीजे के बाद बसपा सुप्रीमो ने सपा के साथ गठबंधन जारी रखने का बयान दिया।

इस बीच अखिलेश यादव ने राजा भैया को लेकर किया गया अपना ट्वीट भी हटा लिया। ट्वीट हटाने पर आज अखिलेश यादव ने सफाई दी कि ये एक भावना होती है। उन्होंने कहा कि हमें राजा भैया के बारे में कुछ नहीं कहना है, उन्हें खुद सोचना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है। मुझे नहीं लगता कि वो हमारे साथ हैं। बता दें कि मायावती ने हारने के बाद कहा था कि अखिलेश यादव राजा भैया के जाल में फंस गए।

Related posts

सेना ने दिया पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, चौकियां तबाह, चार पाक रेंजर्स ढेर

Vijay Shrer

महाराष्ट्र घमासान: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बुधवार को करायें फ्लोर टेस्ट

Trinath Mishra

दलित महापंचायत में पहुंचे शरद, नीतीश सरकार को बताया दलित विरोधी

Breaking News