बिज़नेस

एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढने को कहा

rbi एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढने को कहा

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले से उपजे विवाद के बीच वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से एलओयू पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण बैंकों व उद्योगपतियों को हो रही परेशानी के समाधान के लिए काम करने को कहा है। मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी से जुड़े हेराफेरी के मामले के बाद (पीएनबी घोटाले) आरबीआई ने बैंकों पर एलओयू जारी करने पर रोक लगा दी थी।

rbi एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढने को कहा

बता दें कि इस बीच वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता डीएस मल्लिक ने बताया कि एलओयू जारी नहीं होने से उद्योगपतियों को परेशानी तो हो रही है। हो सकता है कि सरकार की ओर से आरबीआई को कोई कदम उठाने के लिए कहा गया हो। हालांकि मंत्रालय सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंत्रालय को कंपनियों व बैंकों की ओर से एलओयू पर प्रतिबंध लगाने से हो रही परेशानी के बारे में बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि इस मामले का समाधान ढूंढ़ा जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि अचानक एलओयू पर प्रतिबंध लगाए जाने से उद्योग जगत में हताशा है। इसलिए मंत्रालय ने उनकी शिकायत को आरबीआई के पास भेज दिया है।

Related posts

जिला और क्षेत्र पंचायतों में होगा डिजिटल ट्रांजेक्शन

Rani Naqvi

Bank Holiday in April 2023: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Rahul

CCI से एप्पल ने की ये अपील, हटाया जाए इन आरोपों को

Rahul