यूपी

सीएम के सख्त निर्देश, स्वास्थ्य सुविधाओं पर दें ध्यान

Akhilesh 2 सीएम के सख्त निर्देश, स्वास्थ्य सुविधाओं पर दें ध्यान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने जीवन-रक्षक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को अस्पतालों की इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था की जांच के लिए औचक निरीक्षण करने को कहा है।

Akhilesh

अखिलेश ने जिलाधिकारियों को डेंगू रोग के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेंगू के उपचार व बचाव के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर सम्बन्धित जिलाधिकारी से अनुमोदित करवाएं और उसके अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने रोग से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में डेंगू रोग के सम्बन्ध में विशेष जन-जागरण अभियान संचालित करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा करते हुए अधिकारियों को सचेत किया कि इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

अब बलात्कार, मॉब लिंचिंग की शिकार को मिलेगा अंतरिम मुआवजा, यूपी कैबिनेट ने लिया अहम फैसला

Trinath Mishra

आगराः डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, 4 लोगों ने मौके पर ही तोड़ दम

Shailendra Singh

UP IAS Transfer: यूपी में फिर से चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Rahul