Breaking News featured दुनिया देश

चीन ने बताया डोकलाम को अपना हिस्सा, भारत गतिरोध से ले सबक

1522064355 hua china चीन ने बताया डोकलाम को अपना हिस्सा, भारत गतिरोध से ले सबक

बीजिंग। भारत और चीन के बीच पिछले साल गरमाया डोकलाम विवाद एक बार फिर गर्म हो सकता है। चीन ने भारत के राजदूत गौतम बंबावले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने दावा किया है कि डोकलाम उसका हिस्सा है और भारत को पिछले दिनों डोकलाम पर हुए गतिरोध से सबक लेना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि डोकलाम चीन का हिस्सा है क्योंकि हमारे पास इसका ऐतिहासिक संधी पत्र है। उन्होंने कहा कि चीन की गतिविधियां हमारे सार्वभौमिक अधिकारों के भीतर हैं और यथास्थिति को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। 1522064355 hua china चीन ने बताया डोकलाम को अपना हिस्सा, भारत गतिरोध से ले सबक

चीन ने ‘यथास्थिति’ बदलने का प्रयास किया था, जिससे यह गतिरोध उत्‍पन्‍ना हुआ था।

Related posts

एलओसी पर आतंकियों के हथियार बरामद, दो संदिग्ध दबोचे

Rajesh Vidhyarthi

हनीप्रीत के iphone से डिलीट है डाटा, कई राज हैं दफन

Pradeep sharma

Share Market Today: शेयर बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

Rahul