खेल

तृणमूल ने की दिपा को भारत का खेल एंबेसडर बनाने की मांग

deepa kamkar 1 तृणमूल ने की दिपा को भारत का खेल एंबेसडर बनाने की मांग

अगरतला। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को रियो ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और उनके कोच को सम्मानित किया और दीपा को देश का खेल एंबेसडर बनाए जाने की मांग की। तृणमूल ने कहा कि पार्टी संसद में इस मुद्दो को उठाएगी। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने पार्टी के सांसद एवं पूर्व फुटबाल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी, एक अन्य पार्टी सांसद श्रीकांत महतो और तृणमूल के राज्य के अन्य नेताओं एवं विधायकों के साथ दीपा और उनके कोच बिशेश्वर नंदी को दीपा के घर पर सम्मानित किया।

deepa kamkar

प्रसून ने बाद में पत्रकारों से कहा, “दीपा को देश का खेल एंबेसडर नियुक्त किया जाना चाहिए। हम संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाएंगे।” दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पी. के. बनर्जी के भाई प्रसून ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश की अपनी कोई खेल नीति नहीं है। प्रसून ने दीपा को हरसंभव मदद मुहैया कराने का वादा किया और कहा कि दीपा टोक्यो ओलम्पिक-2020 में निश्चित तौर पर देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी।

 

Related posts

वर्ल्ड कप ने भारत को ठोका आखिरी सलाम, न्यूजीलैंड दुबारा फाइल में

bharatkhabar

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टेस्ट में पहली बार जीत का स्वाद चखा

bharatkhabar

दूसरे वनडे में महिला टीम की जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Aditya Mishra