दुनिया

अपमान के बाद ओबामा-दुतेर्ते में छोटी सी मुलाकात

barack obama अपमान के बाद ओबामा-दुतेर्ते में छोटी सी मुलाकात

विएनतियाने। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो देतेर्ते ने बुधवार को एक-दूसरे से बात की। हालांकि यह संक्षिप्त एवं केवल खुशी वाली मुलाकात थी। मात्र दो दिनों पहले ही दुतेर्ते की अपमानजनक टिप्पणी के बाद ओबामा को उनसे अपनी पहली बैठक रद्द करनी पड़ी थी। ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से तब बात की जब वे यहां दुनिया के अन्य नेताओं के साथ एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) सम्मेलन में रात्रिभोज का इंतजार कर रहे थे।

barack-obama

न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार, उस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं ने क्या बातचीत की, उसने इतना ही संकेत दिया कि वह बातचीत विधिवत प्रस्तावित नहीं थी। फिलीपींस के नेता ने ओबामा को ‘वेश्या की औलाद’ कह कर गाली दी थी और यह भी धमकी दी थी कि यदि ओबामा ने फिलीपींस में न्यायेतर हत्याओं का मुद्दा उठाया तो उनके सामने भी वह ये शब्द दोहराएंगे। इसके बाद ओबामा ने दुतेर्ते के साथ औपचारिक बैठक रद्द कर दी थी। दुतेर्ते ने बाद में कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर खेद है। उसके बारे में उन्होंने कहा कि वह मीडिया में आई खबरों पर अनावश्यक प्रतिक्रिया थी, जिनमें उन्होंने पढ़ा था कि ओबामा की योजना ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए उन पर दबाव बनाने की थी।

 

Related posts

दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, 60 सालों में पहली बार नहाया, नहाने के बाद हुई मौत

Rahul

सात साल बाद चीन से इस मामले में बहुत आगे होगा भारत

Rani Naqvi

अमेरिका के निशाने पर लादेन का बेटा हमजा, ब्लैक लिस्ट में आया नाम

shipra saxena