दुनिया

तुर्की ने 11,285 शिक्षकों को निलंबित किया

turkish तुर्की ने 11,285 शिक्षकों को निलंबित किया

अंकारा। तुर्की में प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स पार्टी से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में कुल 11,285 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की। प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम ने बीते सोमवार को टिप्पणी की थी कि आतंकवादी संगठन पीकेके से संपर्क रखने वाले सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद मंत्रालय का यह फैसला सामने आया है।

turkish

दक्षिणपूर्व शहर दियारबाकिर में यिलदिरीम ने कहा कि क्षेत्र में अनुमानित रूप से 14 हजार शिक्षक किसी न किसी रूप में आतंकवाद से संबंधित हैं। यिलदिरीम ने गुरुवार को प्रांत से गवर्नर से पूर्वी तथा दक्षिणपूर्व तुर्की की नगरपालिकों में आतंकवाद से संबंध रखने वाले तत्वों के खिलाफ कदम उठाने का आग्रह किया।

 

Related posts

सोमालिया में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़,अल-शबाब के 35 आतंकवादी ढेर

rituraj

रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धर्म गुरुओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Rani Naqvi

बांग्लादेश: जापानी नागरिक की हत्या में पांच आतंकियों को फांसी की सजा

Rahul srivastava