दुनिया

ट्रंप ने कहा : चुनाव जीतने पर 30 दिनों के अंदर आईएस को खत्म करने की योजना बनाएंगे

trump ट्रंप ने कहा : चुनाव जीतने पर 30 दिनों के अंदर आईएस को खत्म करने की योजना बनाएंगे

वॉशिंगटन। अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप हमेशा से ही अपने भाषणों को लेकर चर्चा का विषय बने रहतें है और इस बार उन्होंने आईएस पर हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति चुने जाते है तो वह अमेरिका रक्षा मंत्रालय पेंटागन में इस्लामिक स्टेट को 30 दिनों के अंदर खत्म करने की योजना बनाने के लिए कहेंगे।

trump

चुनाव प्रचार में जुटे ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर नई विदेश नीति का प्रस्ताव कर रहा हूं जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ दुनिया में तनाव कम होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने ओबामा और हिलेरी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विरोधी काम करने के बजाए सिर्फ शोर मचा रहें हैं जिसके कारण दुनिया में अमेरिका की साख कम होगी।

बता दें कि ट्रंप अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है और हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर वार करते हुए कहा था कि अगर वो आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो उनका पहला दिन काफी व्यस्त रहेगा क्योंकि क्योंकि वह पिछली सरकार की नीतियों को रद्द कर रहे होंगे।

Related posts

बेलारूस के राष्ट्रपति करेंगे पाकिस्तान का दौरा

shipra saxena

पाकिस्तान में बम और बारिश ने मचाई भारी तबाही..

Rozy Ali

टोक्यो ओलंपिक: 1980 के बाद पुरुष हाॅकी में भारत को मिला पहला मेडल, जर्मनी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में 5-4 से हराया

Rahul