featured उत्तराखंड देश राज्य

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की

chardham 00000 मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की। बीते मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों से फीड बैक भी लिया। निर्देश दिए कि मार्ग चैड़ीकरण कार्य से आवागमन में कोई दिक्कत न हो। सर्वे कर अप्रैल के पहले हफ्ते में रिपोर्ट दें कि सड़कें गड्डा मुक्त हो गई हैं। टैªफिक मूवमेंट सुचारू ढंग से चलने के लायक है। सभी डीएम संबंधित विभागों की टीम बनाकर स्ट्रेच वाइज निगरानी करेंगे।

chardham 00000 मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की

बता दें कि बैठक में बताया गया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे स्थानों पर हमेशा मशीनें खड़ी रहेंगी। परिवहन विभाग 1500 बसों का इंतजाम करेगा। गाड़ियों की टेस्टिंग कर ग्रीन कार्ड जारी करेगा। दूरसंचार विभाग के 270 टॉवर कार्यरत रहेंगे। चिकित्सा विभाग ने भी अपनी कार्य योजना बना ली है। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के अलावा डॉक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। 108 की नई एम्बुलेंस यात्रा मार्ग पर लगाई जायेगी। खाद्य विभाग सभी होटलों पर रेट लिस्ट, मिट्टी के तेल, पेट्रोल, राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। शहरी विकास विभाग सभी 26 नगर निकायों में सफाई व्यवस्था करेगा।

वहीं पुलिस विभाग पर्यटन पुलिस की अतिरिक्त तैनाती करेगा। मौसम, सड़क ब्लॉक होने की जानकारी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से देगा। सुलभ के 127 सार्वजनिक शौचालय और पर्यटन विभाग के 165 शौचालय भी संचालित होंगे। पर्यटन विभाग यात्रियों का पंजीकरण ऋषिकेश और अन्य स्थानों पर करेगा। इस बार ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जा रही है। श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान मोबाइल ऐप के जरिए सभी प्रमुख स्थानों के बारे में यात्री सुन सकेंगे। रोड ब्लॉक और मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

साथ ही बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य आनंद बर्द्धन, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव पेयजल श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी श्री अशोक कुमार, डीआईजी श्री पुष्पक ज्योति, अपर सचिव शहरी विकास श्री विनोद सुमन, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री अरुणेंद्र सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Control Diabetes: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो आजमाएं ये टिप्स

Nitin Gupta

उरी आतंकी हमला: रक्षा मंत्री बोले, कुछ तो चूक हुई है

bharatkhabar

बारिश का एलर्ट, रास्ते में आया भयंकर मलबा, यमुनोत्री मार्ग पर पुलिस की नजर

bharatkhabar