बिज़नेस

स्पाइसजेट का मुनाफा 104 फीसदी बढ़ा, शेयर 16 फीसदी उछला

spice jet chief स्पाइसजेट का मुनाफा 104 फीसदी बढ़ा, शेयर 16 फीसदी उछला

मुंबई। किफायती यात्री विमानन कंपनी स्पाइसजेट के मुनाफे में वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 104.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 149.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि साल 2015-16 की पहली तिमाही में यह 72.96 करोड़ रुपये था। स्पाइसजेट के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, “इस तिमाही के परिणाम स्पाइसजेट को मजबूती प्रदान करने के हमारे प्रयासों का नतीजा हैं। हम आगे भी चुनौतीपूर्ण बाजार में जिम्मेदारी से आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

spice-jet-chief

स्पाइसजेट को लगातार छठी तिमाही में मुनाफा हुआ है। इससे पहले दिसंबर 2014 में कंपनी के प्रबंधन और नियंत्रण में बदलाव किया गया था। समीक्षाधीन तिमाही में संचालन से कंपनी की कुल कमाई 36.70 फीसदी बढ़कर 1,521.52 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 1,113 करोड़ रुपये थी। कंपनी के कुल खर्च में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33.11 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,374.04 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 1,032.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही के मुनाफे पर रुपये की गिरावट, मुद्रास्फीति और महंगे विमान करार के कारण असर पड़ा है।

 

Related posts

भारतीय निर्यात ने 13 महीने में हासिल की लगातार बढ़त

Rani Naqvi

आज बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, पेट्रोल 21 पैसे तो डीजल 8 पैसे हुआ महंगा

Ankit Tripathi

इंडियन रेवले ने करोड़ो यात्रियों को दी ये खुशखबरी, जाने आप भी

Rani Naqvi