बिज़नेस

भारतीय निर्यात ने 13 महीने में हासिल की लगातार बढ़त

India exports

नई दिल्ली। भारतीय निर्यात ने 13 महीने तक लगातार बढ़त हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 13 महीने से निर्यात में सकारात्मक वृद्धि का सिलसिला सितंबर माह में भी जारी रहा और निर्यात में 25.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार सितम्बर, 2017 में 2861.336 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ, वहीं एक साल पहले इसी महीने में यानि सितम्बर, 2016 में 2276.835 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ था।

India exports
India exports

बता दें कि रुपये में देखे तो सितम्बर, 2017 में 184387.36 करोड़ रुपये की वस्तुओं, सेवाओं का निर्यात हुआ, वहीं सितम्बर, 2016 में निर्यात 151950.74 करोड़ रुपये का था। इस तरह निर्यात में इस अवधि में 21.35 फीसदी की वृद्धि देखी गई। सितम्बर माह में इंजीनियरिंग सामान, रत्न-गहनें, पेट्रोलियम उत्पाद, ऑर्गेनिक-इनॉर्गमिकल्स, कपड़ा, दवाएं, सूत-यॉर्न, समुद्री उत्पाद, चावल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का प्रमुखता से निर्यात हुआ।

Related posts

बिल गेट्स की दौलत फिर हुई सौ अरब डॉलर के पार, देखें और कौन है इस लिस्ट में

bharatkhabar

मारुति सुजुकी 2019-20 तक खोलेगी 300 नेक्सा सर्विस आउटलेट

Srishti vishwakarma

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 हफ्ते में 12वीं बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा रेट

Neetu Rajbhar