Breaking News featured देश राज्य

मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे कोनराड संगमा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

conrad sangama मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे कोनराड संगमा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

शिलांग। मेघालय के विधानसभा चुनावों में महज दो सीट जीतने के बाद भी 21 सीट वाली कांग्रेस से पहले बीजेपी ने राज्य में अपनी सत्ता कायम कर ली है। इसी के चलते मंगलवार यानि की आज नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड संगमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। बता दें कि एनपीपी की अगुवाई में राज्य में बन रही मेघालय की सरकार को बीजेपी समेत निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल है। संगमा ने सोमवार को राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा था कि मेरे पास संख्या बल है इसलिए प्रदेश में अगली सरकार हमारी होगी। conrad sangama मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे कोनराड संगमा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

संगमा की राज्यपाल से मुलाकात की पुष्टि करते हुए राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने कोनराड संगमा को इसलिए सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया क्योंकि उनके समर्थन में 34 विधायक हैं। दरअसल 60 विधानसभा वाले मेघालय में कांग्रेस 21 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन उसे किसी का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ। वहीं एनपीपी ने 34 विधायकों के साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश कर दिया। राज्यपाल के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और 34 विधायकों के समर्थन का पत्र पेश किया, जिसमें 19 विधानयक एनपीपी के 6 विधायक यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, 4 पीडीपी, 2 एचएसपीडीपी, 2 बीजेपी और एक निर्दलीय विधायक शामिल है।

आपको बता दें कि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी थी जहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जो अपनी विरोधी नेशनल पीपुल्स पार्टी  से मामूली अंतर से आगे है। एनपीपी केंद्र और मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। पिछले दस वर्षों से राज्य की सत्ता में रही कांग्रेस को 27 फरवरी को 59 सीटों पर हुए मतदान में 21 सीटें हासिल हुईं। ये आंकड़ा सामान्य बहुमत से दस कम है। कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं ने कहा कि राज्यपाल के साथ बैठक में उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कांग्रेस के तीन केंद्रीय नेताओं-कमलनाथ, अहमद पटेल और सी.पी. जोशी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी।

Related posts

ओडिशा: नक्सलियों से मुठभेड़ में नाबालिग समेत 5 की मौत

bharatkhabar

गाजीपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, घटना जानकर उड़ जाएंगे आपके होश  

Shailendra Singh

Varanasi News: सीएम योगी ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन, अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

Aditya Mishra