featured बिज़नेस

आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा

income tax department आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद अब नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में मुंबई के आयकर विभाग ने 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा किया है और इसके बाद 447 कंपनियां घेरे में आ गईं हैं। आरोप है कि इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह से टैक्स की रकम तो काट ली लेकिन उसे आयकर में जमा करवाने की बजाय अपना व्यापार बढ़ाने में लगा दिया।

income tax department आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा
income tax department

बता दें कि खुलासे के बाद आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने मामला दर्ज कर वारंट तक जारी कर दिए हैं। अगर कंपनियों पर आरोप साबित हो जाते हैं तो इस मामले में तीन महीने से लेकर 7 साल तक की जेल का प्रावधान है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग इस मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक मामले भी दर्ज कर रहा है।

Related posts

बड़गाम में आर्मी-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

bharatkhabar

उत्तराखंड: डीएम रावत ने पूरी की शहीद बेटे की कमी, शहीद की मां को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई

Breaking News

योग सिखाते समय बाबा रामदेव के साथ हुआ यह बड़ा हादसा

Aditya Gupta