Breaking News featured पंजाब राज्य

मीसा भारती का बड़ा बयान, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए पति और सीए जिम्मेदार

Lalu Prasad MP daughter Misa Bharti मीसा भारती का बड़ा बयान, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए पति और सीए जिम्मेदार
पटना। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जांच दायरे में आई कंपनी को उनके पति और सीए चला रहे थे और सीए की हाल ही में मृत्यू हो चुकी है। दूसरी तरफ इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि शेल कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के षडयंत्र में ये दंपति बराबर तौर पर शामिल थी। दरअसल मीसा भारती और उनके पति शैलेंद्र कुमार के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र पिछले साल दिसंबर में दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि अपराध से जुटाए गए धन में ये दोनों भी सक्रिय रूप से शामिल थे और इस मामले में पक्ष है इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग अपराध के ये दोनो बराबर दोषी हैं।
   Lalu Prasad MP daughter Misa Bharti मीसा भारती का बड़ा बयान, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए पति और सीए जिम्मेदार
दिल्ली की एक अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से की गई शिकायत को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत माना है और दंपति को इस मामले में आरोपी के रूप में समन किया है। मीसा और उनके पति शैलेश को सोमवार यानी की आज कोर्ट के समक्ष पेश होना है। ये मामला मीसा भारती और उनके पति द्वारा अपनी कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फार्म हाउस की खरीद से जुड़ा है।
इस मामले में निदेशालय मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है। आरोप पत्र के अनुसार मीसा ने संक्षिप्त जवाब दिया और एजेंसी से कहा है कि संबंधित फर्म का रोजमर्रा का कारोबार उनके पति शैलेष कुमार देख रहे थे जबकि कंपनी का वित्तीय ब्योरा कंपनी का चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा देख रहा था। संदीप शर्मा का निधन हो चुका है। ईडी के अनुसार मीसा का कहना है कि कंपनी और इसके द्वारा खरीदे गए फार्म हाउस संबधी सवालों का जवाब मीसा के पति और ‘दिवंगत सीए’ ही बेहतर तरीके से दे सकते हैं।

Related posts

मनचलों ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ

Rahul srivastava

रुड़की: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

pratiyush chaubey

निजामुद्दीन, उदयपुर की ओर जाने वाली ट्रेन जाट आंदोलन के कारण निरस्त

Srishti vishwakarma