featured देश

भारतीय उच्चायुक्त के साथ बदसलूकी पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब

Abdul basit भारतीय उच्चायुक्त के साथ बदसलूकी पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब

नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले के साथ अशिष्ट व्यवहार पर चिंता जताने के लिए भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ने बासित को तलब किया और भारतीय उच्चायुक्त के साथ अशिष्टता पर भारत सरकार की चिंता से उन्हें अवगत कराया।

Abdul basit

बासित से भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान में उसके राजनयिकों को बिना किसी परेशानी के काम करने दिया जाएगा।

कराची में बंबावले की एक बैठक को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रद्द करने के बाद बासित को तलब किया गया।

Related posts

दयाशंकर ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, कुत्ते से की तुलना बाद में पलटे

shipra saxena

Mp: विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने किया “गोंगपा” के साथ गठबंधन

mahesh yadav

रिवोलवर रानी ने रचाई शादी, बंदूक की नोक पर प्रेमी को लिया था उठा

Rani Naqvi