देश featured बिज़नेस

अब 10 नहीं 13 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर

mobile number

नई दिल्ली। आपका मोबाइल नंबर अब बदलने वाला है। जी हां, ये बात आपको हैरान कर सकती है, लेकिन ये सच है। दरअसल, केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें ये कहा गया है कि अब मोबाइल नंबर 10 अंको से 13 अंको का हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इसके ऊपर फैसला लिया गया है। BSNL ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस प्रॉसेस को 31 दिसंबर, 2018 तक सभी नंबर्स के साथ पूरा किया जा सकता है। हालांकि, इसकी शुरुआत 1 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।

mobile number
mobile number

बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) के मुताबिक मौजूदा सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर एक अक्टूबर, 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में माइग्रेट होने शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जानी है। हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि 13 अंकों के मोबाइल नंबर में कंट्री कोड (जैसे भारत का +91 है) भी शामिल होगा या नहीं।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 10 अंकों से 13 अंकों का मोबाइल नंबर करने के पीछे की वजह अब नए मोबाइल नंबर्स की गुंजाइश नहीं होना है। यानी 10 अंकों की सीरीज लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब इसे 13 अंकों का करके सभी यूजर्स को नंबर्स को अपग्रेड किया जाएगा।

Related posts

नोटबंदी के दौरान हुए करेंसी घोटाले में एक्सिस बैंक अधिकारियों की संपत्ति जब्त

Rani Naqvi

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन जारी रखने के लिए रखी अपनी शर्त

Rani Naqvi

केजरीवाल को मानहानि मामले में जमानत मिली

bharatkhabar