दुनिया Breaking News

पाक सिंगर सलमा आगा को भारत का लाइफ टाइम वीजा

Salma Aaga पाक सिंगर सलमा आगा को भारत का लाइफ टाइम वीजा

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जन्मी बॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड मिलेगा जिससे वह आजीवन कई कई बार और विभिन्न उद्देश्य से भारत आ जा सकेंगी और उन्हें पुलिस को रिपोर्ट नहीं करना पड़ेगा।

Salma Aaga

गौरतलब है कि इस संबंध में सोमवार को उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। दरअसल ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त आगा एक्टर रहे स्वर्गीय जुगल किशोर मेहरा और अनवरी बेगम की नातिन हैं। उनकी मां नसरीन आगा भी एक एक्टर ही थीं। नसरीन 1946 में एक्टर और सिंगर के एल सहगल के अपोजिट नजर आई थीं।

उल्लेखनीय है कि ओसीआई स्कीम का लाभ उन्हें ही दिया जा सकता है जिनके दादा-दादी या नाना-नानी भारतीय संविधान की शुरुआत यानी 26 जनवरी 1950 तक भारतीय नागरिक थे या 26 जनवरी 1950 को भारत की नागरिकता लेने की योग्यता रखते थे या फिर वो भारत के उस हिस्से से संबंध रखते थे जो 15 सितंबर 1947 के बाद देश से अलग हो गया।

Related posts

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर योगी सरकार हुई गंभीर

lucknow bureua

ट्वीट से फिर राहुल ने बटोरी सुर्खियां, बताया- कौन करता है उनके लिए ट्वीट

Pradeep sharma

ममता बनर्जी को लेकर CM योगी का बोले- किसी को ‘जय श्रीराम बोलने’ को मजबूर नहीं कर रहे

Aman Sharma