खेल

अंडर-16 फुटबॉल: भारत ने कतर के क्लब एस्पायर को 1-0 से हराया

under-16 football

नई दिल्ली । दूसरे हॉफ में रोहित दानू द्वारा किए गए शानदार गोल की बदौलत कतर दौरे पर गई भारतीय अंडर-16 टीम ने सोमवार को एस्पायर अंडर-16 टीम को 1-0 से मात दी। पहले हॉफ के गोलरहित समाप्त होने के बाद रोहित द्वारा 50वें मिनट में किए गए गोल ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। मैच के 25वें मिनट में भारतीय टीम को गोल करने का आसान मौका मिला था, लेकिन किमा का हेडर शॉट गोल पोस्ट के बगल से निकल गया।

under-16 football
under-16 football

बता दें कि इसके बाद 44वेवें मिनट में भारत को दो और गोल करने के मौके मिले, लेकिन दोनों ही बार भारतीय खिलाड़ी चूक गए। पहला हॉफ गोल रहित समाप्त हुआ। दूसरे हॉफ के पांचवें और मैच के 50वें मिनट में रोहित ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलायी और यही गोल निर्णायक साबित हुआ।

Related posts

बॉल टेंपरिंग मामलाःश्रीलंका करेगा ICC से दिनेश चांडीमल के लिए राहत की मांग

mahesh yadav

10 सालो में 75 से अधिक मैराथन में दौर चुकी 73 साल की सुनीता प्रसन्ना

bharatkhabar

सुरेश कलमाड़ी का ओलम्पिक संघ का आजीवन अध्यक्ष बनने से इंकार

Anuradha Singh