Breaking News featured देश राज्य

त्रिपुरा के पिछड़ेपन के लिए माणिक नहीं राज्य की जनता जिम्मेदार: गड़करी

ek त्रिपुरा के पिछड़ेपन के लिए माणिक नहीं राज्य की जनता जिम्मेदार: गड़करी

अगरतला। त्रिपुरा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए बीजेपी राज्य में धुआंधार प्रचार कर रही है और प्रदेश की माणिक सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोर्चा संभालते हुए माणिक सरकार पर शब्दों के बाण चलाए। गड़की ने पश्चिमी त्रिपुरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग ही त्रिपुरा के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री माणिक सरकार या उनके मंत्रियों को आपके पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराउंगा, बल्कि मैं इसके लिए आपको जिम्मेदार मानूंगा क्योंकि आपने 25 साल तक राज्य की सत्ता को वामपंथियों के हाथों की जागिर बनाकर रख दिया।ek त्रिपुरा के पिछड़ेपन के लिए माणिक नहीं राज्य की जनता जिम्मेदार: गड़करी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में अस्पताल हैं,लेकिन डॉक्टर नहीं है। आपको स्कूल मिल जाएंगे, लेकिन वहां शिक्षक नहीं है। राज्य में एक भी अच्छा उद्योग नहीं है और रोजगार सृजन की तो बात ही छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी त्रिपुरा की सत्ता में आएगी तो वो राज्य में निवेश लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने की पहल करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिपुरा में दो रैलियों को संबोधित किया था।  त्रिपुरा में 1993 से ही कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है और  इस बार यहां सीधी टक्कर मोदी और मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार के बीच है।

बीजेपी ने इस बार ‘चलो पल्टी’ का नारा दिया है, जिसका मतलब है ‘आओ बदलाव लाएं’। बीजेपी का आरोप है कि यहां की सरकार पिछले 24 साल में कोई बदलाव नहीं लाई है। 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए बीजेपी और आईपीएफटी ने हाथ मिलाया है। बीजेपी  51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। आईपीएफटी एक जनजातीय पार्टी है।

Related posts

भाजपा ने पिथौरागढ़ उपचुनाव जीता, कांग्रेस बोली सहानुभूति व पैसों की जीत है

Trinath Mishra

सेंसेक्स 600 अंक गिरा,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

rituraj

Uttarakhand News: सीएम धामी ने जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से की शिष्टाचार भेंट

Rahul