Breaking News featured देश

सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश, CRPF कैंप पर हमले का था इरादा

jammu6 सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश, CRPF कैंप पर हमले का था इरादा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीआपीएफ कैंप के पास दो हथियारबंद आतंकी देखे गए, जिसके बाद हरकत में आए सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया, हालांकि अभी तक आतंकियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास एके-47एस थी और आतंकी सीआरपीफ कैंप की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जवानों ने उन्हे देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी और दोनों आतंकी वहां से भाग खड़े हुए। आतंकियों की घाटी में हमला करने की कोशिश को सुबह साढ़े चार बजे नाकाम किया गया है।  jammu6 सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश, CRPF कैंप पर हमले का था इरादा

दरअसल श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसका मुहतोड़ जवाब दिया गया, लेकिन इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए,वहीं एक आम नागरिक भी मारा गया। जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आर्मी कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया था। ये हमला शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुआ था। जानकारी मुताबिक ये ऑपरेशन करीब 51 घंटे चला और जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया।

बताया जा रहा है कि ये हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था। सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रउफ असगर है। रउफ मौलाना जैश-ए-मोहम्मद का चीफ आतंकी मसूद अजहर का भाई है। फरवरी के पहले हफ्ते में रउफ ने भाई मौलाना मसूद अजहर के साथ हिजबुल के चीफ सैयद सलाउद्दीन से मिला था और 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु की पांचवी बरसी के दिन दोनों ने हमले को अंजाम देने के लिए मदद मांगी थी।

Related posts

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला

Rani Naqvi

नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह

Neetu Rajbhar

अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, यूएई से लाया गया बिचौलिया मिशेल

mahesh yadav