Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की नजीर, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गोद लिए हिंदू बेटे की शादी

Capture 4 मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की नजीर, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गोद लिए हिंदू बेटे की शादी

देहरादून। अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश में बड़े पैमान पर जाति और धर्म के नाम पर हमारे नेता एक तरफ लोगों को लड़वा रहे हैं, तो वहीं उत्तरखंड की राजधानी देहरादून से भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को सिखलाते हुए एक मामला सामने आया हैं। यहां एक मुस्लिम परिवार ने ऐसी नजीर पेश की है, जिससे की वो समाज में हमेशा के लिए उदाहरण के रूप में दर्ज हो गए हैं। इस परिवार ने गोद लिए अपने हिंदू बेटे की शादी पूरे तहजीब के साथ हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से करवाई है। Capture 4 मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की नजीर, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गोद लिए हिंदू बेटे की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक मोनुद्दीन ने राकेश रस्तोगी को 12 साल की उम्र में गोद लिया था,लेकिन मोनुद्दीन ने कभी भी राकेश के धर्म को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया। अब उन्होंने समाजिक सौहार्द का एक और उदाहरण पेश करते हुए अपने हिंदू बेटे की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ पूरे धूमधाम से करवाई है। मोनुद्दीन की पत्नी कौसर ने भी अपनी नई नवेली दुल्हन का स्वागत हिंदू रीति-रिवाज से ही किया। राकेश ने कहा कि वो होली, दिवाली और सभी त्योहार इसी घर में मनाता है। राकेश ने बताया कि उन्हें ये बात कभी महसूस नहीं हुई कि वो एक मुस्लिम परिवार में हैं।

Related posts

स्ट्रीट वेंडरों और टैक्सी चालकों का इस तरह से किया जायेगा वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Shailendra Singh

यूपी भाजपा का मेगा चुनाव प्रचार, सीएम योगी ने लखनऊ से 403 चुनावी रथों को दिखाई हरी झंडी

Neetu Rajbhar

जेईई में भविष्य बनाना चाहते हैं जम्मू कश्मीर के युवा

Rajesh Vidhyarthi