featured जम्मू - कश्मीर देश

जेईई में भविष्य बनाना चाहते हैं जम्मू कश्मीर के युवा

jee जेईई में भविष्य बनाना चाहते हैं जम्मू कश्मीर के युवा

आतंकी ने भी कोर्ट से परीक्षा देने की अनुमति मांगी, तीन को सुनवाई

भारत खबर, जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के युवाओं को आतंकवादी बनाने के प्रयास चाहे जितने भी हों। युवाओं ने जेईई मेन्य की परीक्षा में शामिल होकर पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब दिया है। यही नहीं, बारामुला हमले के एक आरोपी ने भी कोर्ट में जेईई मेन्स की परीक्षा देने की अनुमति मांगी है। फिलहाल कोर्ट ने तीन सितंबर को सुनवाई रखी है। कोरोना काल में परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के लिए बेशक विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनके हौसले बुलंद थे और परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। परीक्षा केंद्रों को पहले सेनीटाइहज किया गया और विद्यार्थियों केे लिए सेनेटाइजर की भी सुविधा उपलब्ध थी। मास्क लगाकर विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंचे।

आतंकी ने कोर्ट से मांगी परीक्षा की अनुमति
जम्मू। पुलवामा आतंकी हमले के मामले में अभियुक्त वजीद.उल.इस्लाम ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। जम्मू में एनआईए के वकील विपिन कालरा ने कहा कि वजीद.उल.इस्लाम ने नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जमानत अर्जी दाखिल की है। जमानत तीन सितंबर के लिए सूचीबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस मामले की मामले में अगली सुनवाई 15 सितंबर को है। सरकारी वकील होने के कारण वह जमानत की अर्जी का विरोध करते हैं।

चार जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
जम्मूू। जेईई मेन्स की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। छह सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए बारामुला, श्रीनगर, सांबा और जम्मू जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। कश्मीर संभाग के श्रीनगर में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में काफी उत्साह दिखा। हालांकि दूरदराज इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को यात्री वाहन कम चलने की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ी।

सरकार के फैसले का स्वागत
जम्मू। विद्यार्थियों ने सरकार के परीक्षा कराने के फैसले का स्वागत किया हैं। परीक्षाएं छह सितंबर तक चलेंगी। उनका कहना है कि सरकार ने अगर फैसला नहीं किया होता तो उनका एक साल खराब हो जाता और भविष्य की उम्मीदें भी लटक जाती।

Related posts

हेलिकॉप्टर के पंखे से घायल होने से बाल-बाल बचे फडणवीस

Srishti vishwakarma

पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट जारी, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Rani Naqvi

स्विट्जरलैंड ने देश में बुर्के पहनने पर लगाया रोक, सार्वजनिक जगहों पर रहेगा प्रतिबंध

Sachin Mishra