Breaking News राजस्थान राज्य

राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन, चार जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

reet राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन, चार जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से राज्य में रविवार को रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए बोर्ड ने 2253 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। वहीं नकल रोकने के लिए चार जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर संभाग के चार जिलों भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाईमाधोपुर में इंटरनेट सेवा, ब्लक मैसेजिंग और सोशल साइट्स को परीक्षा खत्म होने तक बंद कर दिया गया है। हालांकि इंटरनेट सेवा राज्य के बाकी जिलों में काफी बंद नहीं की गई हैं। reet राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन, चार जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

राजस्थान माध्यमिक बोर्ड रीट की परीक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, जिसके कारण उसने सख्त पहरे में इस परीक्षा का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में कुल 9,79,768 अभ्यर्थी ये परीक्षा दे रहे हैं। द्वितिय स्तर की होने वाली परीक्षा में करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि प्रथम और दोनों स्तर की परीक्षा देने के लिए 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। कुल मिलाकर इस परीक्षा में 5 लाख 16 हजार 825 महिला परीक्षार्थी और 4 लाख 62 हजार 943 पुरूष परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Related posts

‘आप’ ने घोषित किया MP में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार, मौजूदा सरकार पर साधा निशाना

Ankit Tripathi

DISCOUNT! मन में है अगर सोना खरीदने की इच्छी तो जरूर पढ़ें ये खबर

Hemant Jaiman

सीएम योगी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Trinath Mishra