Breaking News featured पंजाब राज्य

गुंडा टैक्स पर सुखबीर की फिसली जुबान, बोले हम कांग्रेस से कम वसूलते थे

interview tuesday january january sukhbir hindustan deputy c567b4f0 f099 11e7 9d38 90e646082a51 गुंडा टैक्स पर सुखबीर की फिसली जुबान, बोले हम कांग्रेस से कम वसूलते थे

बठिंडा।  पंजाब के बठिंडा जिले के गांव रामसरा में लगी श्री गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के ठेकेदारों से कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री सिकंदर शाह मलूका और बब्बी बादल ने रिफाइनरी में पहुंचकर अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरु हुए बादल की जुबान फिसल गई। दरअसल जब उनसे गुंड़ा टैक्स वसुलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि उनकी पार्टी का विधायक इतने नहीं वसुलता था, जितना कांग्रेस का विधायक वसूल रहा है।  interview tuesday january january sukhbir hindustan deputy c567b4f0 f099 11e7 9d38 90e646082a51 गुंडा टैक्स पर सुखबीर की फिसली जुबान, बोले हम कांग्रेस से कम वसूलते थे

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उनसे ज्यादा गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। हालांकि इसके बाद मौका संभालते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो वह गलत है। इसके बाद बादल ने कहा कि अकाली के बड़े प्रयास के बाद रिफाइनरी को बठिंडा में लगाया गया है और बाहरी निवेश को हम लोग ही यहां पर लेकर आए, लेकिन  कांग्रेस सरकार आते ही रिफाइनरी में काम करने वाले ठेकेदारों से कांग्रेस विधायक मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जोजो और रामपुरा से विधायक गुरप्रीत कांगड गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली कर रहे हैं, जोकि गलत है।उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का एक और प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में आना वाला है, ऐसे हालात में वे चल नहीं पाएगा।

इससे पहले बैठक में उन्होंने रिफाइनरी अधिकारियों और ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि गुंडा टैक्स मामले पर अकाली दल उनके साथ है। अगर संघर्ष करने की जरूरत पड़ी तो अकाली दल पीछे नही हटेगी।  उन्होने कहा कि जोजो ने बहुत लोगों को धमकाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जीएसटी के बदले मनप्रीच बादल अफने रिश्तेदार के नाम जोजो सर्विस टैक्स वसूल कर रहा है,  जिसके विरोध में अकाली दल हमेशा रिफाइनरी के अधिकारियों व जहां काम करने वाले ठेकेदारों के साथ है।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गुंडा टैक्स वसूलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा

Samar Khan

आदित्य राॅय कपूर की इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, अगले सरल गर्मियों में मचाएगाी तहलका

Trinath Mishra

अमर्यादित पोस्टर पर अदिति सिंह का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- विनाश काले विपरीत बुद्धि

Saurabh