खेल

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स महिला हॉकी: हरियाणा ने जीता स्वर्ण

khelo india

नई दिल्ली। आखिरी समय में अनु द्वारा किये गये शानदार गोल की बदौलत खेलों इंडिया स्कूल गेम्स के लड़कियों की हॉकी स्पर्धा का स्वर्ण हरियाणा ने जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया। झारखंड को मैच में 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। पिछड़ने के बावजूद हरियाणा ने शानदार वापसी की और मैच अपने नाम किया। हरियाणा ने लीग मैच में भी झारखंड को 4-2 से हराया था।

khelo india
khelo india

बता दें कि मैच के 32वें मिनट में झारखंड ने हरियाणा पर जोरदार आक्रमण बोला। सुभानी भेंगरा के पास को ब्यूटी डूंग डूंग ने गोल में बदलकर झारखंड को 1-0 से आगे कर दिया। इस गोल के 8 मिनट बाद ही 40वें मिनट में पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर शर्मिला ने हरियाणा को 1-1 की बराबरी दिला दी।

वहीं एक समय लगा कि मैच के विजेता का फैसला शूट आउट से हो पाएगा,तभी अनु ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी। वहीं इसके पहले पंजाब ने चंड़ीगढ़ को 5-4 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। पंजाब की तरफ से सिमरनजीत ने तीन और बलजीत कौर व मिताली ने 1-1 गोल किया। वहीं, चंडीगढ़ की ओर से सोनू ने 2 व बरखा और मोनू ने 1-1 गोल किया।

Related posts

एक भारतीय क्रिकेटर वाडा की जांच में पाया गया पॉजिटिव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Breaking News

टेस्ट मैचःमैचों में हुई हार का कप्तान सहित फील्डिंग और बैटिंग कोचों को देना पड़ सकता है जवाब

mahesh yadav

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

mahesh yadav