Breaking News featured दुनिया देश

संकट को लेकर मालदीव का बयान, विदेश यात्रा के लिए पहला पड़ाव था भारत

MaldivesFlagPicture1 संकट को लेकर मालदीव का बयान, विदेश यात्रा के लिए पहला पड़ाव था भारत
नई दिल्ली। मालदीव में जारी संकट को लेकर वहां के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने अपने देश में गहराए राजनीति संकट को बताने के लिए चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में अपने विशेष दूत भेजे हैं और भारत को इस मामले से दूर रखते हुए नजरअंदाज कर दिया है। भारत को नजरअंदाज करने को लेकर मालदीव के दूत का कहना है कि उनके देश के राष्ट्रपति विशेष दूत की विदेश यात्रा के लिए जो योजना बनाई थी उसका पहला पड़ाव भारत था, लेकिन भारतीय नेतृत्व के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं हो सका। मालदीव के दूत अहमद मोहम्मद ने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति के विशेष दूत की प्रस्तावित यात्रा की योजना के हिसाब से भारत में वाकई पहला ठकराव था।
MaldivesFlagPicture1 संकट को लेकर मालदीव का बयान, विदेश यात्रा के लिए पहला पड़ाव था भारत

हालांकि प्रस्तावित तारीखें भारतीय नेतृत्व के लिए उपयुक्त नहीं थीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति यामीन ने अपने देश के संकट के मद्देनजर आर्थिक विकास मंत्री मोहम्मद सईद को चीन और विदेश मंत्री मोहम्मद आसिम को पाकिस्तान भेजा है। मात्स्यिकी और कृषि मंत्री मोहम्मद सैनी सऊदी अरब जा रहे हैं। मालदीव के शीर्ष न्यायालय ने जेल में बंद विपक्षी नेताओं को यह कहते हुए रिहा करने का आदेश दिया था कि उनकी सुनवाई राजनीति से प्रेरित और त्रुटिपूर्ण है।

उसके बाद मालदीव गुरुवार को अराजक स्थिति में फंस गया। वैसे लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के अपदस्थ होने के बाद से ही मालदीव कई राजनीतिक संकटों से दो चार हो चुका है। मालदीव की स्थिति पर नजर रख रहे भारत ने मंगलवार को कहा था कि वह वहां की सरकार द्वारा आपातकाल की घोषणा से विचलित है और उसने प्रधान न्यायाधीश एवं राजनीतिक हस्तियों की गिरफ्तारी को चिंता का विषय बताया।

Related posts

नेटबॉल में यूपी को कई मेडल दिलाने वाला नेशनल प्लेयर आज कर रहा है दिहाड़ी मजदूरी

Shailendra Singh

उत्तराखंड बस हादसे पर सीएम ने की कड़ी कार्रवाई, कमिश्नर और डीआईजी को हटाया

rituraj

तीन बार तलाक के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से न जोड़े : वैंकेया

Anuradha Singh