Breaking News featured देश राज्य

त्रिपुरा में पीएम का चुनावी शंखनाद, माणिक सरकार को बताया मायाजाल गढ़ने वाला जादुगर

DVf0Hw9WkAEFeLo त्रिपुरा में पीएम का चुनावी शंखनाद, माणिक सरकार को बताया मायाजाल गढ़ने वाला जादुगर

अगरतला। त्रिपुरा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने हुंकार भर दी है। पीएम मोदी त्रिपुरा में आज दो चुनावी रैली संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में पीएम ने अपनी पहली चुनावी रैली सोनामुरा में की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब आपके राज्य में विकास का युग आने वाला है। त्रिपुरा की वामपंथी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जादुगर सरकार के मायाजाल ने लोगों को जमकर बेवकूफ बनाया है, लेकिन अब समय आ गया है कि त्रिपुरा से अंधकार को दूर किया जाए। पीएम ने माणिक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि त्रिपुरा की सरकार ने यहां की जनता से धोखा किया है। माणिक सरकार ने लोगों को सफेद कुर्ता तो दिखाया, लेकिन अंदर का मैल नहीं दिखाया। DVf0Hw9WkAEFeLo त्रिपुरा में पीएम का चुनावी शंखनाद, माणिक सरकार को बताया मायाजाल गढ़ने वाला जादुगर

पीएम ने माणिक सरकार को चेताते हुए कहा कि जब जनता मैदान में उतरती है तो अच्छी-अच्छी सरकारों को उखाड़ फेंकती है। पीएम ने कहा कि पिछले 25 सालों से यहां वामपंथी दल की सरकार है, लेकिन मुझे समझ नहीं आता की गरीबों के अधिकार की बात करने वाली पार्टी के राज्य में क्यों आज तक न्यूनतम वेतन कानून लागू नहीं किया गया। पीएम ने सवाल करते हुए कहा कि आज तक त्रिपुरा में सातवां वेतन आयोग लागू क्यों नहीं किया गया। वामपंथी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि त्रिपुरा आज के दौर में भी अंधकार के युग में जी रहा है।

पीएम ने आह्वान किया कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ हम त्रिपुरा को अंधकार युग से बाहर लाकर, विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोगों में जोश भरा और कहा चलो बदलाव करें, उन्होंने कहा बदलाव तभी संभव है जब लोग अपना बदलाव करेंगे। पीएम ने कहा कि देश का भाग्य भी तभी बदलेगा जब त्रिपुरा का भाग्य बदलेगा। पीएम मोदी ने माणिक सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब त्रिपुरा को माणिक नहीं चाहिए। माणिक से मुक्ति ले लो, अब त्रिपुरा हीरा के साथ चलेगा, हीरे का मतलब है हाईवे।

Related posts

अभिनंदन वर्धमान अपडेट: IAF पायलट को वाघा बॉर्डर से दिल्ली लाया जाएगा

bharatkhabar

UP Election: पीएम मोदी की जन चौपाल, कहा- पिछली सरकारों का एजेंडा ‘लूटो यूपी ‘

Neetu Rajbhar

मानसून सत्र: सदन शुरू होने से पहले सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने किया प्रदर्शन, विधानसभा के सामने सिलेंडर पर बैठे

Shailendra Singh