Breaking News featured दुनिया

चीन: अमीर बनने की चाह, रातों-रात सड़क को किया साफ

11 4 चीन: अमीर बनने की चाह, रातों-रात सड़क को किया साफ

जिंआग्सू। आपने चोरों को घर का कीमती समान या फिर कार-बाइक चुराते हुए देखा होगा, लेकिन हम आपको जिस चोर के बारे में बताने जा रहे हैं उसने इन सब में से कुछ नहीं चुराया है,बल्कि उसने 800 मीटर सड़क को ही गायब कर दिया। दरअसल चीन के जिंआग्सू प्रांत में स्थित सानकेशु गांव से चोरी का ये अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बताया जा है कि जब ग्रामीण सुबह सो कर उठे तो हैरान रह गए क्योंकि 800 मीटर रोड़ रातो-रात ही गायब हो गई थी। सड़क की जगह सिर्फ धूल और पत्थर ही रह गए थे। पहले तो ग्रामीणों ने समझा की कोई निर्माण कार्य चल रहा है और सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है। लेकिन बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। 11 4 चीन: अमीर बनने की चाह, रातों-रात सड़क को किया साफ

पलिस ने बताया कि कंक्रीट से बनी सड़क को एक चोर ने बीती रात चुरा लिया था। पुलिस ने पाया कि झू नाम के व्यक्ति ने खुदाई करने वाले मशीन की मदद से सड़क को खोदा और उसकी कंक्रीट को एक फैक्ट्री को बेच दिया। जिससे उसकी करीब 51 हजार रुपये की कमाई हुई। वहीं पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद झू ने कहा कि उसे अपने काम में कुछ भी गलत नहीं दिखा। उसने कहा कि जिस सड़क को उसने चुराया उसे कोई भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था। ऐसे में वो क्यों न उसे खोदे। वो कंक्रीट बेचकर अमीर बनना चाहता था। सड़क चोरी का पूरा मामला मीडिया में आने के बाद चीनी सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी।

Related posts

शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केन्द्र पर मनाई गई लुई ब्रेल की जयन्ती

Aman Sharma

दिल्ली में बरसी आफत की बारिश, दरिया में तब्दील हुई सड़के

mohini kushwaha

जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे इस्राइल के पीएम, करेंगे मुंबई के चबद हाउस का दौरा

Breaking News