यूपी

पुलिस की लापरवाही के चलते दारोगा की सर्विस रिवाल्वर चोरी

UP Police पुलिस की लापरवाही के चलते दारोगा की सर्विस रिवाल्वर चोरी

लखनऊ। शहर महौल्ले गांव में तो चोरी आम बात है जनता का घर लुट जाए तो पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है लेकिन अब चोरों ने खुले आम आंखों के सामने से ही काजल चुराना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पुलिस की असलहों की देखरेख तथा रखरखाव के प्रति लापरवाही के कारण आज एक दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर गंवा दी।

UP Police

दरअसल ये पूरा मामला इलाहाबाद के कीडगंज थाने का है। जहां पर अपने आप को पुलिस का दारोगा कहने वाले एक शख्स ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर पर अपना हाथ कर दिया। आज दिन में करीब 11.30 बजे चौकी पर कीडगंज थाना में जीवन ज्योति चौकी प्रभारी आरएस गौतम खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके पास खुद को फतेहपुर एसओजी का पुलिस प्रभारती बताते हुए एक व्यक्ति पहुंचा। दारोगा खाना खाने के बाद जब हाथ धोने चले गए तभी वह उनकी सरकारी रिवाल्वर लेकर गायब हो गया। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने जांच शरु कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Akeel New (अकील सिद्धीकी, संवाददाता)

Related posts

मेरठ कॉलेज में चुनाव के दौरान पकड़े गए फर्जी वोटर

Pradeep sharma

बड़े पैमाने पर पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा

piyush shukla

मेरठ में हुआ सड़क हादसा, चलती बस में लगी आग

Aditya Mishra