featured देश राज्य

कोहरे ने गाजियाबाद को बनाया सबसे प्रदूषित शहर

gaziyabad कोहरे ने गाजियाबाद को बनाया सबसे प्रदूषित शहर

नई दिल्ली। ठंड का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है और सुबह के कोहरे ने यातायात प्रभावित कर रखा है।कोहरे के चलते गाजियाबगाद में प्रदूषण के रिकॉर्ड टूट गए।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आंकड़े सामने किए तो पता चला कि गाजियाबाद में प्रदूषण सात गुना ज्यादा बढ़ चुका है जिसके चलते ये देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

 

gaziyabad कोहरे ने गाजियाबाद को बनाया सबसे प्रदूषित शहर

कोहरे से बढ़े ब्रदूषण के चलते लोग घर में दूबकने को मजबूर हैं।पिछले एक महीने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है।तेज हवाओं से कुछ राहत तो मिली, लेकिन प्रदूषण ने स्थिति बिगाड़ दी है।बुधवार की सुबह कोहरे से प्रदूषण के कण पीएम-10 और पीएम-2.5 बना हुआ है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक ने बताया कि वातावरण में नमी आने और हवा रुकने से अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।अगर बारिश होती है या तेज हवा चलती है प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा।लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है।ज्यादा प्रदूषण से लोगों को सांस की तकलीफ हो रही है।

Related posts

मदरसों को लेकर यूपी सरकार का आदेश, NCERT होगा लागू, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

Rani Naqvi

बाबा की हवस का शिकार बनी 7 साल की मासूम, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma

बीजेपी को घेरने के लिए मैदान में आए रॉबर्ट वाड्रा, ‘बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ?’

Pradeep sharma