नई दिल्ली। गोवा में पणजी वाले राजमार्ग पर अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर के पलटने से दो महिलाएं घायल हो गई। बता दें कि वास्को शहर को पणजी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर ये हादसा हुआ जिसके चलते समीपवर्ती चिकालिम गांव को खाली कराया गया।दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वास्को में मॉर्मगाओ पोर्ट ट्रस्ट से जुआरी औद्योगिक लिमिटेड तक अमोनिया गैस ले जा रहा था तभी टैंकर राजमार्ग पर पलट गया और गैस रिसाव शुरु हो गया।डिप्टी कलेक्टर महादेव अरोंदेंकर ने बताया कि आपदा प्रतिक्रिया बल को घटनास्थल पर तुरंत भेजा गया और पुलिस व दमकल की मदद से पूरे इलाके को खाली कराया गया।
गैस रिसाव के चलते दो महिलाओं की हालत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।महिलाओं ने बताया हादसे के वक्त वो अपने घर में सो रही थीं।चिकालिम गांव से गुजरने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।