Breaking News featured राज्य

पति की मौत से सदमें में महिला, चार दिन तक शव के साथ बैठी रही

pati पति की मौत से सदमें में महिला, चार दिन तक शव के साथ बैठी रही

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक 70 वर्षिय महिला पिछले चार दिनों से पति के शव के साथ रह रही थी और आसपास वालों को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि उनके घर के अंदर क्या हो रहा है। बता दें कि इस घटना का पता लोगों को तब लगा जब आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर के मेन डॉर के सामने अखबारों का ढे़र पड़ा हुआ देखा। इन अखबारों को कई दिनों से किसी ने नहीं उठाया था, जिसके बाद पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने घर का दरवाजा कई बार खटखटाया। लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने पुलिस को बुलाना मुनासिब समझा।pati पति की मौत से सदमें में महिला, चार दिन तक शव के साथ बैठी रही

घर का दरवाजा न खुलने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर का मंजर देखकर सब लोग हैरान रह गए। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो पता चला की एक 70 वर्षिय बुजुर्ग महिला 16 शिंगार करे और माथे पर बुहत सारा सिंदूर लगाए अपने पति के शव के साथ बैठी हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति की मौत से अपना दिमागी संतुलन खो बैठी है क्योंकि जब हम घर में पहुंचे तो बुजुर्ग महिला बिल्कुल गुमसुम बैठी हुई थी और उनकी आखों से एक भी आंसु नहीं बह रहा था। महिला का नाम हसी रानी सान्याल बताया जा रहा है, वहीं मृतक के शव को पोसमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक कोलकाता डॉक लेबर बोर्ड का पूर्व कर्मचारी था और उनकी मौत 3-4 दिन पहले हुई है। पति की मौत से आघात हुई महिला को मेंटल हेल्थ केयर इंस्टिट्यूट में भेजा गया है। गौरतलब है कि कोलकाता में ये ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी साल 2015 में कोलकाता के 3 रोबिंसन स्ट्रीट इलाके में 44 वर्षीय पार्थ डे को पुलिस ने उस वक्त खोजा जब वह अपनी बहन के शव और दो मरे हुए कुत्तों के साथ घर में 6 महीनों से रह रहा था। वहीं, नवंबर 2017 में एक मानसिक रूप से अस्थिर शख्स अपनी मां की सड़ चुकी लाश के साथ उत्तरी कोलकाता में रहता हुआ पाया गया था।

Related posts

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 12 प्रस्तावों को दी मंजूरी

mahesh yadav

कोरोना प्रभावित के लिए न हो वैक्‍सीन की अनिवार्यता, हाईकोर्ट में याचिका दायर  

Shailendra Singh

आय घोषणा योजना में 65250 करोड़ रुपये का खुलासा

Rahul srivastava