मनोरंजन

रानी मुखर्जी ने अहमदाबाद में की जमकर पतंगबाजी

hicki रानी मुखर्जी ने अहमदाबाद में की जमकर पतंगबाजी

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर लंबे समय से गायब रानी मुखर्जी चोपड़ा अपनी फिल्म हिचकी के साथ एक बार फिर जलवा बिखेरने को तैयार हैं।अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वो अहमदाबाद पहुंची। अब मकर संक्रांति भी दूर नहीं है और इस अवसर पर रानी ने एक मजेदार काम किया।

 

hicki रानी मुखर्जी ने अहमदाबाद में की जमकर पतंगबाजी

रानी ने यहां पर खिचड़ी के मौके पर जमकर पतंगबाजी की। रानी मुखर्जी को साबरमती रिवर फ्रंट पर जाकर इस पतंग उड़ाने की कला का आनंद लेना था, जिसके चलते उन्होंने रंग-बिरंगी पतंग उड़ाई। इस अवसर पर उन्होंने कई स्थानीय लोगों से भी बातचीत की जो कि इस उत्सव को मनाने वहां आये हुए थे।

फिल्म ‘हिचकी’ किसी भी व्यक्ति की शारीरिक क्षमता को कम न आंककर उसे उसकी मजबूती बनाने की प्रेरणा देती है। इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा ने यशराज प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में रानी एक टीचर की भूमिका में हैं जो रुक रुक कर अपनी बात बोलती है।फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।

Related posts

अपने नए अंदाज में नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

Rahul

युवा अभिनेताओ के साथ रोमांस करना पसंद है कैटरीना को

bharatkhabar

जस्टिन बीबर ने बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के लिए किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग

mohini kushwaha