featured Breaking News देश

मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर 6 जून को सुनवाई

Sadhvi Pragya मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर 6 जून को सुनवाई

नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से क्लीन चिट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत पर 6 जून को सुनवाई होगी। क्लीन चिट मिलने के बाद कोर्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने जमानत की अर्जी दी है। उनकी तरफ से वकील ने आज मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी दी।

Sadhvi Pragya

उल्लेखनीय है कि उनकी सुनवाई वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट में हुई थी जिसमें उन्हें क्लिन चिट दे दी गई थी। वर्ष 2008 के मालेगांव धमाके को लेकर बीते सप्ताह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित 5 अन्य आरोपियों के विरूद्ध आरोप खारिज कर लिए गए।

बता दें कि 29 सितंबर 2008 को रमजान के दौरान नासिक जिले के मालेगांव में दो बम धमाके हुए थे। धमाकों में 7 लोग मारे गए थे और करीब 79 लोग घायल हो गए थे। मालेगांव धमाकों के मामले की छानबीन में कई उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। इस धमाके के लिए हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को जिम्मेदार माना जाता रहा है।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.6 करोड़

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड में एलटी टीचरों के 1431 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, 9 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन

Samar Khan

कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने का आरोप महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

Trinath Mishra