Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में एलटी टीचरों के 1431 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, 9 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन

एलटी टीचरों के 1431 पदों

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में एलटी टीचरों के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इन पदों के लिए 19 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा प्रस्तावित हैं।

नए आवेदन फार्म पर होगा आवेदन

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि एलटी टीचरों के 1431 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। 19 अक्तूबर से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1431 पदों के लिए आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) से नहीं भरे जायेंगे। इन सभी पदों के लिए नए आवेदन फार्म पर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। जिसमे फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।

21 से 42 वर्ष हैं आयु सीमा

एलटी टीचरों के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई हैं। शैक्षिक योग्यता विषय वार पदों के आधार स्नातक, बीएड, टीईटी रखी गई हैं। संगीत व कला पद के लिए TET की अनिवार्यता नहीं होगी।

मेरिट के आधार पर होगा नियुक्ति स्थान का विकल्प

आयोग के अनुसार इस बार आवेदन फार्म में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हिसाब से पद का विकल्प नहीं दिया गया हैं। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर नियुक्ति स्थान का विकल्प दिया जायेगा।

गुरूवार को जारी होगी विज्ञप्ति

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर बने 1200 से अधिक शिक्षकों की अगले सप्ताह ऑफलाइन काउंसलिंग से तैनाती की जायेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि गुरूवार को इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी।

कोरोना के चलते नहीं हुई थी काउंसलिंग

बता दें कि 20 मई को सहायक अध्यापकों की प्रमोशन सूची जारी की गयी थी। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम एवं शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के साथ बैठक कर अधिकारियों को जल्द ही काउंसलिंग कराने के निर्देश दिये।

कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम के चलते ऑफलाइन होगी काउंसलिंग

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि शिक्षकों की काउसंलिंग के लिए विभाग तैयारी में जुटा हुआ हैं। पहले ऑनलाइन काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब ऑफलाइन काउंसलिंग की जायेगी। पद्दोन्नत पाने वाले शिक्षकों को इसके लिए देहरादून बुलाया जायेगा।

शिक्षा निदेशक ने कहा कि ऑनलाइन काउंसलिंग में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता हैं। जिसे चलते यह फैसला लिया गया हैं।

वरिष्ठता के आधार पर होगी काउंसलिंग

शिक्षा निदेशक के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती की जायेगी। यह वरिष्ठता दिव्यांगता, बीमार एवं वरिष्ठ शिक्षकों के आधार पर होगी। यदि कोई दिव्यांग और बीमार शिक्षक है तो उन्हें पहले काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाकर उनकी स्कूलों में तैनाती दी जायेगी।

प्राइमरी स्कूलों में प्राइमरी टीचरों की होगी नियुक्ति, हाईकोर्ट के आदेश से हुआ रास्ता साफ

Related posts

किसानों के प्रति भाजपा विधायक का छलका दर्द, फेसबुक के जरिए कही अपनी बात

Aman Sharma

गहन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 के तहत दिसंबर से मार्च तक चलेगा टीकाकरण

Trinath Mishra

आयकर विभाग की छापेमारी में आरबीआई का अफसर गिरफ्तार

Rahul srivastava