Breaking News featured बिहार राज्य

लालू की सजा से बहन को लगा सदमा! 75 वर्ष की आयु में निधन

lalu ki bahan लालू की सजा से बहन को लगा सदमा! 75 वर्ष की आयु में निधन

पटना। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों मुसिबतों को पहाड़ टूट गया है। चारा घोटाला में सजा याफ्ता की ठीस अभी तक मिटी भी नहीं थी कि लालू को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल लालू यादव की इकलौती बड़ी बहन गंगोत्री देवी का बिमारी के कारण निधन हो गया है। वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि लालू को सजा मिलना उनकी बहन से बर्दाश नहीं हुआ और सदमे में कारण उनकी मौत हो गई, जोकि 75 वर्ष की थी। 6 भाईयों की गंगोत्री इकलौती बहन थी। निधन की खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव गंगोत्री देवी के वेटनरी कॉलेज स्थित आवास पर पहुंचे और उनका अंतिम संस्कार गोपालगंज में होगा। lalu ki bahan लालू की सजा से बहन को लगा सदमा! 75 वर्ष की आयु में निधन

गौरतलब है कि साल 1990-94 के समय हुआ देवघर कोषागार में पशु चारे के नाम पर अवैध ढंग से 89 लाख 27 हजार रुपये निकालने का आरोप है। इस दौरान लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, ये पूरा चारा घोटाला 950 करोड़ रुपये का है, जिनमें से एक देवघर कोषागार से जुड़ा केस है। आपको बता दें कि रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दे दिया था, इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था।  दोषी करार दिए गए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े 3 साल की सजा सुनाई गई हैष साथ ही लालू पर कोर्ट ने 5 लाख रुपया जुर्माना भी लगाया गया है।

Related posts

DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लाया नई स्कीम, ये है फ्लैट्स की कीमत

Aman Sharma

आतंकवाद का पनाहगार बनना बंद करे पाक, भारत से मिलेगा आर्थिक लाभ: जेम्स मैटिन

Rani Naqvi

कल फिर से खुलने जा रहा करतारपुर कॉरिडोर, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी, किया ट्वीट

Rahul