featured Breaking News देश बिज़नेस

खुशखबरीः रेलवे ला रहा बेडरुम वाला लग्जरी कोच, अब सफर होगा शानदार

train खुशखबरीः रेलवे ला रहा बेडरुम वाला लग्जरी कोच, अब सफर होगा शानदार

नई दिल्ली। एक तरफ रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे वहीं दुसरी तरफ बुलेट ट्रेन की बात हो रही है। हालांकिं रेलवे प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि वो अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर सकें। रेलवे के लग्जरी कोच में सफर करना अब सिर्फ सपना नहीं रहेगा।

 

train खुशखबरीः रेलवे ला रहा बेडरुम वाला लग्जरी कोच, अब सफर होगा शानदार

लाखों-करोड़ो लोग रोज रेलवे का सफर करते हैं और लग्जरी कोच में सफर करना चाहते हैं। रेलवे जल्द ही बेडरूम, किचन, लाउंज और टॉयलेट वाले अपने लग्जरी सैलून में आम लोगों को सफर करने का मौका दे सकता है।रेलवे ने अपने अफसरों को ऐसे दो कोच लाने की योजना बनाने को कहा है।इसमें पैसा बहुत ज्याद लगेगा।

सैलुन कोच उसके वरिष्ठ अफसरों के लिए होते हैं।वे हादसे वाली जगह या दूर-दराज के इलाकों में जांच पर जाने के लिए इन कोच का इस्तेमाल करते हैं।एक सैलुन में चार कर्मचारी होते हैं।इसके रखरखाव में हर साल करोड़ों का खर्च आता है।अगर सैलून कोच बंद हो जाएं तो रेलवे हर साल 1080 करोड़ कमा सकता है।

Related posts

बाबा राम रहीम ने लगाई गुहार, जेल में मिले प्रवचन देने की इजाजत

Breaking News

शुद्ध पानी के लिए तरस रहे देश के ये गांव, गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

Rani Naqvi

लखनऊ कमिश्‍नर व डीएम अचानक पहुंचे अलीगंज सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र    

Shailendra Singh