featured देश राज्य

कुमार विश्वास राज्यसभा नहीं जाएंगे, अजमेर उपचुनाव लड़ाना चाहती है आप

vishwas kumar

नई दिल्ली। दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों को लेकर आप पार्टी और कुमार विश्वास के बीच काफी खीचातानी चल रही है। कुमार विश्वास पहले ही खुद को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने की बात कह चुके है। लेकिन अब खबर है कि आप विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजेगी बल्कि उन्हें अजमेर उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आप की राजस्थान यूनिट के नेता सुनिल अगीवाल ने विश्वास को अजमेर उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार बनाने की मांग की है। बीते सोमवार को दिल्ली पहुंचे अगीवाल का कहना है कि हमने अजमेर लोकसभा साट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है। विश्वास हमेशा हम लोगों से कहते रहे हैं कि उनका अजमेर में है।

vishwas kumar
vishwas kumar

बता दें कि उनका कहना है कि इस बात को लेकर कुछ पार्टी नेता राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों से मिलेंगे। आप की राजनीतिक मामलों से जुड़े फैसलो के लिए समिति सर्वोच्च संस्था है। सुनील अगीवाल का कहना है कि विश्‍वास को उम्‍मीदवार बनाने से पार्टी को राजस्‍थान में बहुत मदद मिलेगी। उनकी कहना है कि अगर उपचुनाव में जीतते हैं, तो 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी एक विजेता के तौर पर मैदान में उतरेगी।

वहीं सुनील अगीवाल का कहना है कि कुमार विश्वास अमेठी से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। अगर वह अजमेर उपचुनाव जीतते हैं तो अमेठी का दाग भी धुल जाएगा। विश्वास को हार मिलने की स्थिति में भी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक जाएगा। सुनील ने कुमार विश्‍वास से इस बाबत बात करने का भी दावा किया है। हाल ही में कुमार विश्वास ने कहा था कि उनकी पार्टी को उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा में भेजना चाहिए। विश्वास का कहना है कि राज्यसभा संसद का उच्च सदन है और उनमें वह क्षमता है कि वे सदन में देश की जनता की आवाज पुरजोर तरीके से बुलंद कर सकते हैं।

Related posts

बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

mahesh yadav

दिखाई ऐसी बहादुरी की उड़ जाएंगे होश, पीएम करेंगे 18 बच्चों को सम्मानित

Vijay Shrer

अब घर बैठे शराब उपलब्ध कराएगी महाराष्ट्र सरकार  

mahesh yadav