Breaking News featured देश

थमी हिमाचल की उहा-पोह, जयराम ठाकुर होंगे 13 वें मुख्यमंत्री

jp jayarm.1 थमी हिमाचल की उहा-पोह, जयराम ठाकुर होंगे 13 वें मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। आखिरकार हिमाचल को लेकर मचा भाजपा में घमासान थम गया है। आने वाली 27 तारीख को जयराम ठाकुर के तौर पर हिमाचल को 13 वां मुख्यमंत्री मिलेगा। चुनावी समर के समय भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रेम कुमार धूमल के सहारे हिमाचल का चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव परिणाम आने पर धूमल ही चुनाव हार गए। ऐसे में सीएम उम्मीदवार के चुनाव हार जाने के बाद केन्द्रीय नेतृत्व के सामने नए जीते राज्य की कमान किसको सौंपी जाए एक बड़ा सवाल था लेकिन आखिरकार सर्व सहमति से विधायक दल ने जयराम ठाकुर के नाम पर सहमति व्यक्त कर दी ।

jp jayarm.1 थमी हिमाचल की उहा-पोह, जयराम ठाकुर होंगे 13 वें मुख्यमंत्री

केन्द्रीय नेतृत्व ने चुनाव के बाद सीएम चुनने के लिए परिवेक्षक के तौर पर निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर ने पहले यहां का जायजा लिया तो दो गुट आमने सामने थे एक धूमल के जगह अब उनके बेटे अनुराग ठाकुर का नाम ले रहा था तो दूसरा पांच बार से विधायक और छात्र राजनीति से उभरे नेता जयराम ठाकुर का लेकिन दोनों के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी। ऐसे में हिमाचल से केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा के नाम पर भी विचार होने लगा था । एक बार तो जेपी नड्डा के नाम को तय ही मान लिया गया था। लेकिन इसके बाद हिमाचल को लेकर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मंथन के बाद आखिरकार जयराम ठाकुर का नाम तय हो गया।

केन्द्रीय निर्णय का विधायक दल ने भी स्वागत करते हुए जयराम ठाकुर के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। अब आने वाली 27 तारीख को हिमाचल में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण होना है। जजराम ठाकुर के प्रस्तावक के तौर पर हिमाचल में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल और शांता कुमार बने हैं। बताया जा रहा है कि जयराम ठाकुर संघ के साथ विद्यार्थी परिषद की भी पहली पसंद थे। बताया जा रहा है कि इस रेस में जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर के अलावा जेपी नड्डा थे। लेकिन नागपुर से जयराम और नड्डा को लेकर ही सहमति मिली थी । लेकिन नड्डा को दिल्ली का केन्द्रीय नेतृत्व राज्य में नहीं भेजना चाहता था। इसके साथ ही नड्डा के बेहद करीबी रहे ठाकुर भी नड्डा की पहली पसंद थे। लिहाजा देर रात जयराम ठाकुर का नाम तय हो गया ।

जयराम ठाकुर अत्यन्त गरीब परिवार से आते हैं। संघर्षों के साथ संगठन में काम करते हुए 1998 में उन्होने अपना पहला चुनाव लड़ा था। इसके साथ ही तब वह चुनाव भी जीते थे। जयराम ठाकुर हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र सिराज के तांदी गांव के रहने वाले हैं। साल 1998 से लेकर आज तक लगातार जयराम ठाकुर चुनाव जीतते आ रहे हैं। जयराम ठाकुर के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी मां और दो बेटियां हैं। जयराम ठाकुर के पिता का निधन पिछले साल 25 दिसंबर को हो गया था। पिता की बरसी के ठीक दो दिन बाद जयराम ठाकुर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

Related posts

तमीम इकबाल ने टूटे हाथ के साथ की बल्लेबाजी, जीता सबका दिल

mahesh yadav

सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

shipra saxena

सुप्रीम कोर्ट ने गुजारा भत्ता के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जानें किसको होगी सहूलियत

Trinath Mishra