Breaking News featured देश

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भावूक हुए पीएम, बोले- चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की

bhavuk huye modi बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भावूक हुए पीएम, बोले- चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की

नई  दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पीएम मोदी संसदीय दल के नेताओं को संबोधित करते हुए तीन बार भावुक हो गए। पीएम ने दोनों राज्यों में जीत का जिक्र करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में बड़े-बड़े नेता पार्टी को छोड़कर चले गए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी राज्य में मजबूती के साथ खड़ी रही। चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की। पीएम ने पार्टी में सभी के एक साथ रहने का आह्वाव करते हुए कहा कि हमें सरकार की नीतीयों को जनता तक पहुंचाना चाहिए।

bhavuk huye modi बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भावूक हुए पीएम, बोले- चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की

वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि हर प्‍लेटफार्म पर युवाओं को आगे लाने के लिए काम करना होगा। वे अगले साल के नए मतदाताओं यानि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के बारे में बोल रहे थे। पीएम ने कहा है कि देश, समाज और विकास के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा। इसी के साथ बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट पाना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस हार में जीत ढूंढने की कोशिश कर रही है, जोकी हास्यास्पद है।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने पीएम मोदी और अमित शाह के अभिनंदन के साथ बैठक की शुरुआत की। गुजरात, हिमाचल की जीत के बाद पहली संसदीय बैठक में अमित शाह ने लड्डू खिलाकर प्रधानमंत्री को बधाई दी। गुजरात की 182 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई और कांग्रेस ने 80 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर जीत दर्ज की और राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस मात्र 21 सीटें ही जीत पाई।

Related posts

नेहरु परिवार की आलोचना पर दिग्विजय ने शाह को लिया आड़े हाथ

bharatkhabar

आतंकी साये में उत्तर प्रदेश, भगवा चोले में घूम रहे हैं आतंकी!

kumari ashu

बुलंदशहर गैंगरेप: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए

bharatkhabar