Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

सिंधिया ने लिया प्रण, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही पहनुंगा फूलों की माला

sidhaya सिंधिया ने लिया प्रण, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही पहनुंगा फूलों की माला

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे जब तक मध्यप्रदेश की किसान विरोधी शिवराज सरकार को राज्य की सत्ता से नहीं उखाड़ फेकेंगे। सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसान विरोधी है और उसने किसानों पर गोलियां चलवाई है इसलिए मैंने ये प्रण लिया है कि जब तक मध्यप्रदेश सरकार को उखाड़ नहीं पहकुंगा जब तक फूलों की माला नहीं पहनुंगा। बता दें कि राज्य की मुंगावली सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कालूखेड़ा के निधन के बाद खाली हो गई है और जल्द ही इस पर उपचुनाव होने की संभावना है।sidhaya सिंधिया ने लिया प्रण, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही पहनुंगा फूलों की माला

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहता है लेकिन पुजारी ही भगवान{जनता}को जेल के अंदर डाल रहा है इसलिए राज्य की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जब आपके गांव में मुख्यमंत्री चौहान आये, तो आप उनसे कह देना कि हमको चंदा मामा चाहिए। वह आपको चंदा मामा लाने की भी हां भर देगें  इसलिये इनकी बातों में न आकर इनको एक टूरिस्ट की तरह खाली हाथ ही भेजना है।

Related posts

रोहित की कप्तानी में खेलेगी टीम, एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

Rahul

सॉलिड, लिकिड एवं ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर वेबिनार सह कार्यशाला का आयोजन

Atish Deepankar

Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी पर लगाया ‘फ्लाइंग किस’ करने का आरोप, आराधना मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर बोला हमला

Rahul