Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: योगी के विधायक को सीएमओ ऑफिस में घुसने से रोका, गेट पर जड़ा ताला

Capture 3 1 उत्तर प्रदेश: योगी के विधायक को सीएमओ ऑफिस में घुसने से रोका, गेट पर जड़ा ताला

हरदोई। एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में बेहतर और प्रगतिशील सरकार देने की बात करते है, वहीं दूसरी तरफ उनके खुद के विधायकों को ही सीएमओ ऑफिस जाने की इजाजत नहीं मिलती है। दरअसल सूबे के हरदोई जिले में एनएम की सिफारिश लेकर सीएओ ऑफिस पहुंचे बीजेपी के विधायक आशीष सिंह को बाहर खड़े कर्मचारियों ने ऑफिस के अंदर नहीं घुसने दिया। यहीं नहीं आशीष के बोलने के बावजूद भी कर्मचारियों ने अंदर जाने देने की बजाए गेट पर ताला जड़ दिया और विधायक की खूब बेइज्जती की। इस मामले को लेकर बीजेपी के विधायक ने बताया कि इससे दयनीय स्थिति और क्या होगी कि हमारी ही सरकार में एक जनता के प्रतिनिधि को अधिकारी बंधक बना रहे हैंं और फिर हम पर ही गलत आरोप लगा रहे हैं। Capture 3 1 उत्तर प्रदेश: योगी के विधायक को सीएमओ ऑफिस में घुसने से रोका, गेट पर जड़ा ताला

बता दें कि इस मामले में योगी के विधायक काफी लाचार नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ पीएन चतुर्वेदी ने विधायक पर ही आरोप लगाया कि विधायक ने हमारी बेइज्जती की है और हम लोग इस सरकार में गाली खाने के लिए ही बने है ऐसे में कितना सच कौन बोल रहा है इसके बारे में अभी तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। गौरतलब है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन के खुद के ही विधायक इतने लाचार नजर आ रहे हैं तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होता होगा।

 

Related posts

पश्चिम बंगाल में डेंगू से 23 लोगों की मौत, 5000 से ज्यादा लोग प्रभावित

shipra saxena

शारदा घोटाले में सीबीआई की दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी सुनवाई

Rani Naqvi

एक बजे तक उत्तराखण्ड में 41.27% वोटिंग, देखें सभी सीटों पर मतदानों का परिणाम

bharatkhabar